18वां पूर्ति संताली भाषा विजय दिवस समारोह 2021" धूमधाम से मनाया गया

author-image
New Update
18वां पूर्ति संताली भाषा विजय दिवस समारोह 2021" धूमधाम से मनाया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना अन्तर्गत केंदा फांड़ि के पड़ाशिया फुटबॉल मैदान में आदिवासी सुसौर गाउता की तरफ से "18वां पूर्ति संताली भाषा विजय दिवस समारोह 2021" धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देकर हुई। इसके बाद कई आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर पड़शिया सुसौर गाउता और एलीट इंडिया फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। 



पश्चिम बर्दवान जिले के आदिवासी गावता के अध्यक्ष दिलीप सोरेन ने कहा, "सभी आदिवासी और संताल लोगों से अपील है कि गुरु बाबा पंडित रघुनाथ मुर्मू ने 1925 में अलचिकी लिपि की खोज की थी, हम 2025 तक गुरु बाबा की शपथ ले रहे हैं मातृभाषा अलचिकी लिपि को शत-प्रतिशत पूरा करेंगे। इस अवसर पर दिलीप सोरेन के अलावा संताली फिल्म अभिनेता और निर्देशक बुबुन मद्दी, रूपधन बास्के, किशन मांझी, बाबूराम मांझी, रूपोन बास्के, रंजीत हांसदा, तृणमूल ब्लॉक के पूर्व सह-अध्यक्ष उदीप सिंह और एलीट इंडिया फाउंडेशन के उदय विश्वकर्मा सहित कई और विशिष्ट हस्तियां मौजूद थीं।