दूध में मिलाकर Face पर लगाएं ये खास चीज

author-image
New Update
दूध में मिलाकर Face पर लगाएं ये खास चीज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस तरह तैयार करें दूध और ओट्स का फेस पैक



सबसे पहले आप दो बड़े चम्मच ओट्स लें।

अब आधा कप दूध को भी पास रख लें।

ओट्स को इस दूध में आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें।

ओट्स को दूध में अच्छी तरह से भीगने दें।

इसके बाद अच्छी तरह से मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।



चेहरे पर दूध और ओट्स फेस पैक लगाने का सही तरीका



सबसे पहले कॉटन बॉल में गुलाब जल लेकर चेहरा साफ कर लें।

इसके अलावा आप किसी फेस वॉश से भी चेहरा साफ कर सकते हैं।

अब दूध-ओट्स फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

इसको लगाने के बाद पांच मिनट तक चेहरे की गोलाई में मसाज करें।

इसके बाद इस पैक को चेहरे पर दस मिनट के लिए लगा छोड़ दें।

फिर सादे पानी से साफ़ कर लें।



दूध और ओट्स फेस पैक के फायदे



स्किन की ड्राइनेस खत्म होती है।

स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है।

स्किन की डलनेस कम होती है।

चेहरे पर मौजूद मुंहासों से राहत मिलती है।

चेहरे के जिद्दी दाग-धब्बों से निजात मिलती है।

स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।