स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के तंगमर्ग, गुलमर्ग और बाबरेशी में गुरुवार सुबह चार बजे से 2 से 3 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। अधिकारी ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (मेड) ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वाहनों की स्किडिंग को रोकने के लिए केवल 4x4 सुविधा वाले वाहनों या टायरों पर बर्फ की जंजीरों वाले वाहनों को तंगमर्ग और गुलमर्ग के बीच जाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित मुगल रोड क्षेत्र में भी बर्फबारी के बाद मुगल रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कश्मीर राजदान पास पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है।