स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : महिलाओं को मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर ठगी करने वाले जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 39 महिलाओं से करीब दो करोड़ रुपये की ठगी की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला कि आरोपियों ने बिना किसी प्राधिकरण की अनुमति के रोहिणी क्षेत्र की महिलाओं से बडे़ पैमाने पर पैसे लिए हैं। 39 महिलाओं से दो करोड़ रुपये की उगाही की जा चुकी है। शाखा की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहिणी के हरगोविंद नगर निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है। वर्ष 2019 में प्रोमिला जैन व अन्य ने शाखा में ठगी की शिकायत की थी।