पच्चीस वर्षो का बाद मिला पीने का पानी

author-image
New Update
पच्चीस वर्षो का बाद मिला पीने का पानी

पलविंदर सिंह एएनएम न्यूज़: बराकर शहर के वार्ड नंबर 68 के करीम डंगाल, डीपू डंगाल, गायत्री नगर, माली बगान और नैनीजोर खटाल में पच्चीस वर्षो के बाद पीने के पानी शुरू करने हेतु पाइप जोड़ने का कार्य आरंभ। इस दौरान बताया जाता है वार्ड नंबर 68 के टीएमसी कार्यकर्ता नरेन्द्र लोहिया उर्फ टुन्नी के अथक प्रयास से निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य चंद्र शेखर कुंडू के आदेश पर पूर्व पार्षद राधा सिंह के प्रतिनिधि अभिषेक सिंह तथा हैप्पी सिंह के नेतृत्व मे इलाके मे पीने के पानी बहाल करने को लेकर इलाके के पाइप लाइन को मुख्य पाइप लाइन सोमवार को हनुमान चढ़ाई मे जोड़ा गया।

 इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने बताया कि करीम डंगाल, डिपू डंगाल, गायत्री नगर ,नैनीजोर खटाल, आदि क्षेत्रों में पिछले पच्चीस वर्ष से पीने का पानी नहीं आ रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से कार्य करने मे बिलम्ब हुआ है। वही वार्ड नंबर 68 के टीएमसी कार्यकर्ता टुन्नी लोहिया ने बताया कि यह समस्या वर्षो पुरानी थी।लेकिन समस्या को लेकर स्थानिय लोगों के सहयोग से नगर निगम अधिकारियों सहित पूर्व उपमेयर तब्बसुम आरा एवं अन्य अधिकारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिसके परिणाम स्वरूप आज पाइपलाइन को मुख्य पाइप लाइन मे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर टीएमसी के मोइज खान, रवि यादव, शेरू खान, अनुज केशरी, अवधेश प्रसाद ,विशाल तिवारी, सुरेंद्र चौरसिया, संजय सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।