झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

author-image
New Update
झारखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोडरमा में बड़ी संख्या में मिले मरीजों के बाद अब रांची, जमशेदपुर और धनबाद समेत तमाम जिलों में भी संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ इसे तीसरी लहर की आहट मान रहे हैं। झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि, राज्य में एक करोड़ से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने नए साल को देखते हुए सतर्कता की अपील जारी करते हुए गाइडलाइन जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना करें। सोमवार को राज्य में 158 दिनों के बाद 138 मरीज मिले हैं।