स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हवा में उड़ रहे विमान से संबंधित घटनाएं कई बार गलत कारणों से चर्चा में रहती हैं। इन घटनाओं के चलते कभी-कभी विमान में सवार यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है। ब्रिटिश एयरवेज से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब यहां एक विमान पर एक भारी बर्फ का टुकड़ा गिरा, जिसके कारन विमान की विंडस्क्रीन चटक गई। इस विमान में करीब 200 यात्री सवार थे।
दरअसल, लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से अमेरिका में कोस्टा रिका को उड़ान भरने वाला बोइंग विमान ऊंचाई पर उड़ रहा था। इसी दौरान विमान के ऊपर बर्फ की सिल्ली गिरी। आश्चर्य की बात यह है कि यह बर्फ एक दूसरे विमान से गिरा था और यह सीधा इस विमान की विंडस्क्रीन से टकरा गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही यह बर्फ का बड़ा टुकड़ा विंडस्क्रीन से टकराया, वह विंडस्क्रीन तत्काल चिटक गई। गनीमत यह रही कि इससे ज्यादा नुकसान विमान में कुछ नहीं हुआ लेकिन विंडस्क्रीन के चिटकते ही विमान के क्रू मेंबर डर गए। घटना के बाद विमान की वापस इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और कुछ घंटों के बाद उसी विमान से यात्री अपने गंतव्य तक गए।