स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार द्वारा बनाए नए आईटी नियमों का पालन करते हुए सरकार के साथ जारी टकराव के बीच भी ट्विटर ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच भारत सरकार की ओर से खाते की सूचना के लिए ट्विटर को भारत में सबसे ज्यादा अनुरोध मिले। दुनियाभर में किए गए इस तरह के अनुरोधों में भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने बुधवार को यह जानकारी दी।