स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में आज जीएसटी परिषद की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसमें अन्य मुद्दों के साथ जीएसटी की दरें घटाने पर भी फैसला हो सकता है। राज्यों की लंबे समय से मांग है कि जीएसटी की 12% व 18% दरों का विलय कर एक दर बनाई जाए।
मंत्री समूह ने भी दरें घटाने को लेकर अपनी रिपोर्ट परिषद को सौंप दी है। इसमें दो दरों के विलय के साथ शून्य जीएसटी वाले कुछ उत्पादों को कर के दायरे में लाने का सुझाव दिया गया है। पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र पर 12% जीएसटी लगाने का विरोध किया है। सूरत सहित कई जगहों पर कपड़ा व्यवसायी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।