कृषि: रबी सीजन में गेहूं का रकबा घटा तो सरसों का 22 फीसदी बढ़ गया

author-image
New Update
कृषि: रबी सीजन में गेहूं का रकबा घटा तो सरसों का 22 फीसदी बढ़ गया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: खाद्य तेल की आसमान छूती कीमतें और बढ़ती बाजार मांग का फायदा उठाने के लिए किसानों ने इस साल सरसों की बंपर खेती की है। कृषि मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 2021-22 के रबी सत्र में किसानों ने गेहूं के बजाए सरसों की खेती पर ज्यादा जोर दिया। इससे गेहूं के कुल रकबे में कमी आई जबकि सरसों का रकबा 22.46 फीसदी बढ़ गया।



मंत्रालय के अनुसार, इस साल किसानों ने 88.54 लाख हेक्टेअर में सरसों की फसल उगाई है जिससे रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद है। इसके उलट मुख्य फसल गेहूं के रकबे में कमी आई है। पिछले साल किसानों ने 329.11 लाख हेक्टेअर में गेहूं पैदा किया था, जबकि इस साल यह आंकड़ा 325.88 लाख हेक्टेअर का है।