स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में सोमवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। जम्मू समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने पांच से आठ जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ के तीन जनवरी देर रात से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से टकराने के साथ ही प्रदेश में मौसम बिगड़ेगा। हालांकि कश्मीर के कुछ इलाकों में सोमवार को ही बर्फबारी की सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एफए भट की तरफ से मंडलायुक्त जम्मू और मंडलायुक्त कश्मीर के लिए जारी की गई एजवाइजरी में कहा गया है कि तीन जनवरी देर रात से हल्की बारिश व बर्फबारी से मौसम करवट लेगा और इसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होगी। जम्मू संभाग में भद्रवाह से बनिहाल तक भारी बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, बारामुला और कुपवाड़ा व लद्दाख में द्रास क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।