स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है वह है अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज' फिल्म ना केवल दक्षिण भारतीय भाषाओं में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है बल्कि हिन्दी वर्जन ने भी कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए।
अल्लू अर्जुन खुद माना कि वह फिल्म को लेकर आश्वस्त थे लेकिन इतना प्यार मिलेगा यह नहीं जानते थे। फिल्म 'पुष्पा: द राइज' 2021 की भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने पूरे देश में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ की कमाई की है।