जानिए, हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए हर्बल शैम्पू बनाने का तरीका

author-image
New Update
जानिए, हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए हर्बल शैम्पू बनाने का तरीका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सर्दियों में सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है हेयर फॉल। ऐसे में आपको पूरी तरह केमिकल रहित हर्बल शैम्पू मिलना बहुत मुश्किल है। तो चलिए, जानते है घर पर ही हर्बल शैम्पू बनाने का तरीका। हर्बल शैम्पू बनाने के लिए आप सबसे पहले आंवला, रीठा, शिकाकाई और मेथी दाना को साफ पानी से धो लें। फिर इनको एक साथ दो गिलास पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें। सुबह हाथों से इन सबको अच्छी तरह से मसल लें और इनको पैन में गैस पर पकाने के लिए रख दे। ध्यान रखें कि गैस की फ्लेम इस दौरान धीमी होना चाहिए। जब इसका पानी लगभग एक गिलास रह जाए, तो गैस को बंद कर दें और इसको ठंडा होने दें। अच्छी तरह से ठंडा होने के बाद इसे किसी दूसरे बर्तन में छान लें और फिर किसी बोतल में भरकर रख दें। फिर आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।