गुमला में सुरक्षा बलों ने रिजनल कमांडर नक्सली को किया ढेर

author-image
New Update
गुमला में सुरक्षा बलों ने रिजनल कमांडर नक्सली को किया ढेर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गुमला जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोचागानी गांव के पास पहाड़ी की तलहटी में गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 15 लाख के इनामी हार्डकोर माओवादी और रिजनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराया। उसके पास से पुलिस ने ए के 47 राइफल, कारतूस, मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की है। सूचना के आधार पर पिछले पांच दिन से गुमला पुलिस और केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवान क्षेत्र में विशेष अभियान चला रहे थे। माओवादी बुद्धेश्वर उरांव को मार गिराने के बाद अब उसके सहयोगियों को घेरने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पहाड़ी की चारों तरफ से नये सिरे से घेराबंदी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पूर्व इसी अभियान के दौरान कोबरा बटालियन 203 का डॉग हैंडलर विश्वजीत कुंभकार आईईडी ब्लास्ट में जख्मी हो गया, जबकि खोजी कुत्ता द्रोण शहीद हो गया था।सुरक्षाबलों को भी नुकसान उठाना पड़ा। गुमला के एसपी हृदीप जनार्दनन ने बताया कि माओवादी बुद्धेश्वर उरांव का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे जिले में माओवादियों कमजोर पड़ जायेगी।