चुनाव को लेकर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के फ्लैग मार्च

author-image
New Update
चुनाव को लेकर पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के फ्लैग मार्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बृहस्पतिवार की शाम यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था के तहत शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने अर्ध सैनिक बलों के संग फ्लैग मार्च किया। डीसीपी काशी आरएस गौतम द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक लंका सहित अर्धसैनिक बल, पुलिस फोर्स दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ लंका के मालवीय चौराहा, नरिया, संकटमोचन, भोगाबीर, कौशलेशनगर, साकेतनगर, रविदास चौराहा आदि कालोनियों व मुख्य चौराहों, बाजारों व संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

डीसीपी काशी ने लाउडहेलर के माध्यम से सूचित किया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यदि किसी प्रत्याशी, समर्थक या व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता व अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित करने वालों के बारे में तत्काल 112 नंबर व संबंधित थानाप्रभारी को सूचित करें। साथ ही उन्होंने संबंधित सभी थानाप्रभारी को निर्देशित किया कि जो संवेदनशील मतदान केंद्र के गांव, मजरे हैं, का लगातार भ्रमण करते रहे, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके।