पीएम मोदी ने दी सेना द‍िवस की बधाई

author-image
New Update
पीएम मोदी ने दी सेना द‍िवस की बधाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज का द‍िन भारतीय सेना के लिए बेहद खास है, क्‍योंकि भारतीय थल सेना आज अपना 74वां सेना दिवस मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सेना द‍िवस की बधाई दी है। आज ही के दिन साल 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। बुचर भारत के आखि‍री ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे। सेना की कमान लेने के बाद केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे। करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में हर साल यह दिन ‘आर्मी डे’ के रूप में मनाया जाता है।