टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के स्कूल पारा अंतर्गत गोपाल बांध तालाब में रविवार सुबह एक महिला की लाश पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा महिला की मौत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आखिरकार महिला के बारे में पुख्ता जानकारी उस वक्त मिली जब इलाके के ही रहने वाले एक निवासी बप्पा दे ने कहा कि तालाब में जो शव मिला है वह उनकी मां का है। उनकी मां का नाम संध्या दे है वह पिछले डेढ़ 2 सालों से अपनी बेटी के घर अशोक परली में रह रहीं थीं। बप्पा दे ने बताया कि उनको नहीं पता कि उनकी मां यहां कैसे आईं या तालाब में गिरने से उनकी मौत कैसे हो गई। जब उनसे कहा गया कि स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी मां की हत्या की गई है तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है उनका कहना है कि उनकी मां की मानसिक स्थिति बिल्कुल सही थी। बप्पा दे ने बताया कि पिछले डेढ़ 2 सालों से उनकी मां उनकी बहन के साथ अशोक पल्ली में रह रही थीं उनको नहीं पता कि उनकी मां यहां किस तरह से आई उन्होंने भी मामले की पूरी जांच की मांग करते हुए घटना की सच्चाई तक पहुंचने की मांग की। वही संदर्भ में अशोक पल्ली निवासी इंद्रजीत चक्रवर्ती नामक एक व्यक्ति ने कहा कि जब उनको पता चला कि गोपाल बांध तालाब में एक महिला का शव पाया गया है तो उन्होंने भी इसकी खोजबीन शुरू की। स्थानीय निवासी बप्पा दे ने कहा कि यह उनकी मां का शव है लेकिन वह भी इस बारे में निश्चित नहीं थे। इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने बाप्पा दे की बहन के पति को फोन किया और पूछा कि घर से निकलते वक्त उनकी सास ने किस तरह के कपड़े पहने थे जब तालाब में पाए गए शव के कपड़ों के साथ बाप्पा दे की बहन के पति द्वारा बताए गए कपड़े मेल खा गए तब वह भी निश्चित हो गए कि यह सब बाप्पा दे की मां संध्या दे का ही है। इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा कि शव की हालत को देखकर लग रहा है कि यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं है उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि पिछले कई दिनों से तालाब में पड़ा हुआ है। इस वजह से मछलियों ने शव को खाया होगा लेकिन शव को देख कर लग रहा है कि सर पर किसी भारी वस्तु से आघात किया गया होगा।