स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू संभाग में आतंकियों गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छद्म संगठन लश्कर-ए-मुस्तफा की ओर से साजिश रचने के मामले में और चार आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र के अनुसार चारों आरोपी बिहार से हथियार खरीदकर पंजाब, हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर लाए। यह हथियार लश्कर-ए- मुस्तफा संगठन के लिए खरीदे गए थे ताकि जम्मू संभाग में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।