झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली जोनल कमांडर को मारा गिराया

author-image
New Update
झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने नक्सली जोनल कमांडर को मारा गिराया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिले की सीमा पर गुदड़ी थाना क्षेत्र के पिडुंग बड़ा केसल जंगल में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सली संगठन की बड़ी मुठभेड़ हुई जिस में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।। इस मुठभेड़ में नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का नक्सली जोनल कमांडर शनिचर सुरीन मारा गया। जिस के ऊपर 10 लाख का इनाम था।सूत्रों से पता चला है सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर रनिया और गुदड़ी के बीच स्थित जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी हमले में नक्सली शनिचर सुरीन मारा गया। मारा गया नक्सली का औपचारिक शिनाख्त बाकी है। नक्सली अन्य सदस्य घने जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। लेकिन सुरक्षा बलों ने मौके से कई हथियार बरामद किए है।