स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां पर आप लग्जरी व रॉयल लाइफ बीताने का अनुभव कर सकते हैं। कई सारे ऐसे होटल हैं जो राजा-महाराजाओं से संबंध रखते हैं।
उदरपुर पर बना द ओबेरॉय उदयविलास होटल किसी महल से कम नहीं हैं। करीब 30 एकड़ में फैले इस होटल में आप लग्जरी लाइफ का मजा ले सकते हैं। यहां पर आपको एकदम शाही व राजघराने वाली फीलिंग आएगी। सूत्रों के मुताबिक यहां पर एक रात ठहरने का किराया करीब 33,000 रुपए हैं।
अगर आप रॉयल फील करना चाहते हैं तो एक बार रामबाग पैलेस में घूमने का प्लान जरूर करें। पिंक सीटी के नाम से मशहूर जयपुर अपनी एतिहासिक इमारतों से दुनियाभर में फेमस है। एक जमाने में जयपुर के महाराजा का निवास था रामबाग पैलेस। इस में अलग-अलग रुम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक हो सकता है।
दिल्ली के द लोधी होटल भी आपको रॉयल फीलिंग दे सकती है। इस आलीशान होटल में एक दिन रुकने के लिए करीब 15,000 रुपए खर्च पड़ सकते हैं।