शादी के बाद तीन दिनों तक टॉयलेट नहीं जा सकते नवविवाहित जोड़ा, जानिए क्यों

author-image
New Update
शादी के बाद तीन दिनों तक टॉयलेट नहीं जा सकते नवविवाहित जोड़ा, जानिए क्यों

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शादी का जिक्र होते हैं धूम-धड़ाके के साथ मन में आती हैं बहुत सारी रस्में। जिसे लोग बहुत ही खुशी के साथ मनाते हैं। लेकिन जब यही रस्मे आपको अचरज में दाल दे तो। जी हाँ क्या आप जानते है कि दुनिया में एक ऐसा देश हैं जहां पर शादी के बाद तीन दिनों तक दूल्हा-दुल्हन शौचालय नहीं जा सकते हैं। यहां पर शादी के तीन दिन बाद तक नवविवाहित जोड़े के शौचालय जाने पर पाबंदी रहती है।



क्यों निभाई जाती है ये अनोखी रस्म

ये अनोखी रस्म इंडोनेशिया के टीडॉन्ग नामक समुदाय में निभाई जाती है। इस रस्म को लेकर कई मान्यताएं हैं जिसके चलते लोग इसे निभाते हैं। इस रिवाज के पीछे मान्यता है कि शादी एक पवित्र समारोह होता है यदि वर-वधू शौचालय जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग होती है और वे अशुद्ध हो जाते हैं, इसलिए शादी के तीन दिन तक दुल्हा-दुल्हन के शौचालय जाने पर पाबंदी रहती है।



इंडोनेशियां के टीडॉन्ग समुदाय में इस रस्म को निभाने के पीछे एक और कारण है कि नवविवाहित जोड़ो को बुरी नजर से बचाना। इस बिरादरी के लोगों की मान्यताओं के अनुसार जहां पर मल त्याग किया जाता है वहां गंदगी होती है, जिसके कारण वहां पर नकारात्मक शक्तियां होती है।