ओडिशा में दो अलग-अलग जगह सड़क हादसे

author-image
New Update
ओडिशा में दो अलग-अलग जगह सड़क हादसे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओडिशा में अलग-अलग सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिले में कोयले से लदे एक ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। वहीं एक अन्य घटना में सुवर्णपुर जिले में एक एसयूवी और एक ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पहली घटना में एक साल की बच्ची और उसके माता-पिता सहित छह लोगों की मौत हो गई। ये सभी मयूरभंज जिले के मनित्री से भुवनेश्वर जा रहे थे।