स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश में बीते दो सप्ताह से पैदा हुआ यूरिया खाद का संकट अब कम होने लगा है। अभी तक 1693.575 मीट्रिक टन खाद सभी जिलों के लिए जारी की जा चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के जिन जिलों में खाद भेजी गई है, उनमें बिलासपुर, ऊना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन शामिल हैं।