स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्लैक फंगस के कारण आंखों में सूजन, आंखें लाल होना, आंखें खोलने व बंद करने में परेशानी, डबल विजन, दिखाई कम या नहीं दिखना, नाक बंद होना व नाक से बदबूदार पानी या खून आना, चेहरे पर सूजन या सिर दर्द होना, दांतों में दर्द, चबाने में परेशानी, उल्टी व खांसने में खून आना, बुखार, खांसी, साँस लेने में तकलीफ और खून की उल्टी आदि ब्लैक फंगस के लक्षण हैं।