स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी के बीच पवित्र मक्का में शनिवार को हज की शुरुआत हो गई। महामारी के दौर में यह दूसरी हज यात्रा है। शनिवार को जायरीनों का एक जत्था मक्का पहुंचा। सोमवार यानी आज हज का तीसरा दिन है। इस बार महामारी को देखते हुए हाजी को कई तरह के सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा है। हज के दौरान अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्त पालन करना होगा। हालांकि इस बार पिछले साल की तुलना में अकीदतमंद की संख्या कुछ बढ़ी है लेकिन अन्य सालों के मुकाबले यह संख्या बहुत कम है। इस बार सऊदी अरब ने 60 हज़ार लोगों को हज पर आने की अनुमति दी है। इनमें भी सिर्फ सऊदी नागरिक को ही यह अनुमति है।