पटना के खान सर के खिलाफ FIR दर्ज

author-image
New Update
पटना के खान सर के खिलाफ FIR दर्ज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन जारी है। छात्रों को भड़काने का आरोप कोचिंग संचालकों पर लगा है। इसी बीच पुलिस ने पटना के खान सर के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने सिर्फ खान सर ही नहीं, बल्कि कई कोचिंग संचालकों के मालिकों समेत 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये केस पटना के पत्रकार नगर थाने में दर्ज हुआ है।

दरअसल, ये एफआईआर छात्रों के बयान के आधार पर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को हुई हिंसा के बाद कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया था। इन छात्रों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित तौर पर खान सर RRB NTPC की परीक्षा रद्द नहीं होने पर छात्रों को आंदोलन करने के लिए उकसा रहे थे।