सेना की तर्ज पर अब 19 मार्च को मनाई जाएगी 'सीआरपीएफ डे'

author-image
Harmeet
New Update
सेना की तर्ज पर अब 19 मार्च को मनाई जाएगी 'सीआरपीएफ डे'

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल 'केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल' अब सेना की तर्ज पर हर वर्ष 19 मार्च को 'सीआरपीएफ डे' समारोह आयोजित करेगा। अभी तक किसी भी अर्धसैनिक बल में 'डे' नहीं मनाया जाता है। इन बलों में 'स्थापना दिवस' मनाने की परंपरा रही है। सीआरपीएफ मुख्यालय ने इसके पीछे तर्क दिया है कि सरदार पटेल ने 1950 में 19 मार्च के दिन ही सीआरपीएफ को झंडा यानी 'प्रेजीडेंट कलर्स' प्रदान किया था। सीआरपीएफ, देश का इकलौता ऐसा अर्धसैनिक बल है, जिसकी स्थापना आजादी से पहले हो गई थी। इस बल के जांबाजों ने युद्ध के मोर्चे पर चीन और पाकिस्तान की सेना को कड़ी टक्कर दी थी। जिस तरह से 'आर्मी डे' पर भव्य परेड होती है, उसी तरह अब हर साल 19 मार्च को 'सीआरपीएफ डे परेड' आयोजित की जाएगी।