स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मेंहदी नासिर शेख बीते दो साल और चार महीने से आरंगाबाद जेल की अंडा सेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने बीते दो सालों से औरंगाबाद जेल की अंडा सेल में बंद दोषी कैदी मेंहदी नासिर शेख की मानसिक स्थिति की जांच के लिए जेल अधिकारियों को आदेश दिया है।
मेहदी नासिर शेख की पत्नी रुबीना शेख की अपील पर कोर्ट ने यह आदेश दी है। शेख की पत्नी रुबीना शेख ओर से दायर याचिका में बताया है कि वह पूरी तरह से मानसिक संतुलन खो चुका है। जेल अधिकारी कानून का उलंघन कर रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र जेल अधिनियम, 1894 के अनुसार स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि किसी भी कैदी को एकांत कारावास में वैधानिक तौर पर केवल 14 दिनों तक ही रखा जा सकता है। औरंगाबाद बेंच ने मामले में तत्काल आदेश जारी करते हुए जेल अधिकारियों से जवाब भी मांगा है।