टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: कोयलांचल के पांडबेश्वर क्षेत्र में पंचपांडब मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है। कहा जाता है कि पंच पांडवों के वनवास के दौरान माता कुंती कुछ समय के लिए पंचपांडवों के साथ यहां रुकी थीं। चूंकि इस क्षेत्र में पांडव रहते थे, इसलिए इस क्षेत्र का नाम पांडबेश्वर है, यही मान्यता है। वहीं इस क्षेत्र में माता कुंती ने यहां शिवलिंग की स्थापना कर शिव की पूजा की थी। इसलिए इस मंदिर का नाम पंच पांडव मंदिर पड़ा। तब से इस मंदिर में नियमित रूप से महादेव की पूजा की जाती रही है।