माता वैष्णो देवी मंदिर से 151 भव्य कलश यात्रा निकाला गया

author-image
New Update
माता वैष्णो देवी मंदिर से 151 भव्य कलश यात्रा निकाला गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के रामबागान स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से 151 भव्य कलश यात्रा निकाला गया। इस कलश यात्रा में सैकड़ों भक्तजन शामिल होकर जय माता दी के गानों में झूमते हुए आनंद लिया। कलश यात्रा वैष्णो देवी मंदिर से निकलकर पूरे रानीगंज की परिक्रमा करते हुए मंदिर में कलश स्थापित किया गया। इस संदर्भ में इस आयोजन से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि पिछले 14 सालों से इस कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। इसके अलावा यहां चंडी पाठ का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज के इस कलश यात्रा में इलाके की महिलाओं ने हिस्सा लिया और पवित्र जल लाकर मंदिर में प्रतिष्ठित किया गया।