स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विश्व में पिछले दो वर्षों में कोरोना वायरस के डेल्टा और ओमिक्रॉन स्वरूप के 38.27 करोड़ लोगों को संक्रमित करने व 57.08 लाख लोगों की जान लेने के बाद अब नए उप वंश (सब वैरिएंट) की पहचान हुई है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी साप्ताहिक बैठक में बीए.2 नामक उप वंश को अब तक 57 देशों में फैला बताया है। उसने कहा है कि इस उप वंश की संक्रमण दर अन्य उप वंशों से कही अधिक है।