अंडर 19 वर्ल्ड कप जितने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

author-image
New Update
अंडर 19 वर्ल्ड कप जितने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की सफलता का बखान अगर एक लाइन में करना हो, तो बस इतना कहा जा सकता है कि- कोई नहीं है टक्कर में, क्यों पड़े हो चक्कर में। जी हां, भारत की अंडर 19 टीम ने 5वीं बार ICC के इस इवेंट में अपना परचम लहराया है। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अब तक किसी टीम ने इतनी बार ये खिताब नहीं जीता है। और, जीतेंगे भी कैसे? जीतने के लिए फाइनल जो खेलना पड़ता है। भारत इस मामले में भी 8 फाइनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है। इस बार भी उसने टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत के जिस सिलसिले के साथ शुरू किया था, उसी पर खत्म भी किया। तभी तो PM मोदी से लेकर देश विदेश के क्रिकेटर्स तक, सभी 5वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का ताज जीतकर लाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे। अब जब जीत इतनी शानदार होगी तो खेलों में रुचि रखने वाले, उसे बढ़ावा देने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भला तारीफ कैसे ना करें। PM मोदी ने ट्वीट कर सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा, ” हमें अपने युवा खिलाड़ियों पर गर्व है। हम उन्हें अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतकर लाने की बधाई देते हैं। उन्होंने पबरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनका दिल जीत लेने वाला प्रदर्शन ये दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल हाथों में है।”