स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन लेने की तिथि18 जुलाई तक ही निर्धारित की थी। जिसे 3 अगस्त तक बढ़ा दिया है। परीक्षा समिति ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली वेबसाइट से सामान्य प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर उसे पड़ने बाद ऑनलाइन आवेदन करें। सीबीएसई के विद्यार्थी 10वीं का रिजल्ट आने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे। बिहार बोर्ड के अलावा आईसीएसई बोर्ड के परीक्षार्थी भी ऑनलाइन नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।