उड़ते प्लेन में सांप दिखने से मची खलबली

author-image
Harmeet
New Update
उड़ते प्लेन में सांप दिखने से मची खलबली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक उड़ते हुए प्लेन के अंदर सांप दिखने से खलबली मच गई जिसके बाद पायलट ने प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई।

ये मामला एयर एशिया फ्लाइट का है। बीते 10 फरवरी को मलेशिया की राजधानी कुआला लंपुर से एक फ्लाइट उड़ी तो बीच रास्ते में यात्रियों ने गौर किया कि प्लेन की लाइट में कुछ रेंगता हुआ सा नजर आ रहा है। जब उन्होंने गौर किया तो दंग रह गए क्योंकि लाइट के केस के अंदर एक सांप रेंगता हुआ नजर आ रहा था। सांप दिखने के बाद भी फ्लाइट अटेंडेंट्स ने यात्रियों को पैनिक ना करने की सलाह दी और शांत तरह से अनाउंसमेंट की। रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही फ्लाइट में सांप दिखा, वैसे ही तवाऊ शहर जा रही फ्लाइट को कूचिंग शहर की ओर डायवर्ट किया गया जहां प्लेन ने इमर्जेंसी लैंडिंग की। जिससे प्लेन के अंदर से सांप को हटाया जा सके। एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है। इस वजह से प्लेन को तुरंत ही लैंड करवाया गया। यात्रियों में से किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।