स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जब से सेना ने सत्ता अपने हाथों में ली है तब से म्यांमार में सैन्य शासन का विरोध करने वालों के गायब होने और यहां से बेघर हुए लोगों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक संख्या अब आठ लाख को भी पार कर चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के बयान में कहा गया है कि यूएन की रिफ्यूजी एजेंसी का मानना है कि आने वाले समय में ये संख्या और अधिक बढ़ेगी और हालात भी खराब होंगे। इन लोगों को मानवीय आधार पर सहायता देनी जरूरी हो गई है। उनके जीवन यापन और भविष्य की सुरक्षा के लिए भी ये काफी जरूरी।