स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मौसम व अन्य कारणों से रेलवे ने आज 14 फरवरी को भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त किया है। यदि आप रेल में सफर करने जा रहे हैं तो पहले देखें लें कि आपकी ट्रेन निरस्त तो नहीं हो गई है। सोमवार को रेलवे ने 376 ट्रेनों को निरस्त किया है। जबकि 11 को डायवर्ट तो पांच का समय बदला गया है।
आज कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द किया है। इसके बारे में जानने के लिए वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप की मदद ले सकते हैं। इन दोनों एड्रेस पर आपको ट्रेन नंबर डालने पर ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
सोमवार को 17 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त भी किया गया है। इनमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। आज रद्द की गईं ज्यादातर ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश की हैं।