पॉलिटेक्निक के छात्रों ने परीक्षा का किया बॉयकॉट

author-image
New Update
पॉलिटेक्निक के छात्रों ने परीक्षा का किया बॉयकॉट

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर स्तिथ नजरूल सेनेटनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभी छात्रों ने मंगलवार प्रथम वर्ष की ऑफलाइन आंतरिक परीक्षा का बॉयकॉट (बहिष्कार) करते हुए कॉलेज प्रबंधन सहित कॉउंसिल के खिलाफ कॉलेज परिषर में जमकर नारे बाजी की। छात्रों ने परीक्षा को तत्काल रद कर ऑनलाइन परीक्षा कराने या दो महीनों तक ऑफलाइन परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुऐ कॉलेज प्रधानाध्यापक डॉ फारूक अली को ज्ञापन सौंपा. बता दे कि बीते बुधवार छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा किये जाने के बिरोध में प्रदर्शन एंव ज्ञापन दिया था। मंगलवार से पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम वर्ष का ऑफलाइन इंटरनल परीक्षा शुरू होना था, सुबह परीक्षा को रद्द करने को मांग करते हुए प्रथम वर्ष के सभी छात्रों ने कॉलेज परिषर में परीक्षा के बायकॉट का बोर्ड लेकर ऑफलाइन परीक्षा का विरोध जताया।

छात्रों की मांग है कि उनका सिलेबस को पूरा किया जाए फिर ऑफलाइन परीक्षा लिया जाए। पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की छात्रा बर्षा बाउरी ने कहा कि कोरोना में हम लोगों को ऑनलाइन क्लास कराया जा रहा था, कॉलेज के शिक्षकों द्वरा परीक्षा भी ऑनलाइन कराने की बात कही जा रही थी, अचानक से कुछ दिनों पहले कॉलेज खुलते ही हमें ऑफलाइन परीक्षा की नोटिस दी गई, हमलोग को स्लेबस अभी बहुत बाकी है, प्रेक्टिकल क्लास भी ऑफलाइन नही हुआ ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा कैसे दे हम, ऑफलाइन परीक्षा को लेकर हमने प्रदर्शन भी किया फिर भी परीक्षा को स्थगित या ऑनलाइन कराने के बजाये आज करवाया जा रहा था, इसलिए हमने ने परीक्षा का बॉयकॉट करने का फैसला किया।