स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अफ्रीका में बच्चों की बदहाल स्थिति को लेकर भारत में भी न्याय की मांग उठने लगी है। बच्चों को संकट से निकालने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी की पहल पर प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और दिग्गज उद्योगपति नारायण मूर्ति सहित दुनियाभर के 86 नोबेल पुरस्कार विजेताओं और वैश्विक नेताओं ने एकजुट होकर “लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन” के बैनर तले अफ्रीकी बच्चों के लिए प्रत्यक्ष सामाजिक सुरक्षा देने का आह्वान किया है।