स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आधार और पैन कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज हैं। पैन और आधार कार्ड को अब रेलवे स्टेशनों पर विजिट करके भी आप बनवा सकते हैं। यही नहीं अब आप रेलवे स्टेशनों पर बिजली बिल का पेमेंट और फोन रिचार्ज भी कर सकेंगे। इस नई सुविधा से देश में कई लोगों को फायदा होगा। इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। वो आसानी से रेलवे स्टेशन पर विजिट करके अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिल पेमेंट आदि कई कामों को करवा सकेंगे। इस सुविधा को अभी केवल दो स्टेशनों (वाराणसी सिटी और प्रयागराज रामबाग) पर ही शुरू किया गया है। जल्द ही गोरखपुर और अन्य रेलवे स्टेशनों पर इस नई सुविधा को शुरू किया जाएगा। रेलटेल देशभर में 200 रेलवे स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क लगा रही है।