यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा को लेकर भारत की नागरिकों को सलाह

author-image
New Update
यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा को लेकर भारत की नागरिकों को सलाह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां अमेरिका और यूरोपीय देशों ने पहले ही राजनयिकों और नागरिकों को देश से निकलने की सलाह जारी कर दी थी, वहीं अब भारत ने भी युद्ध के गहराते संकट के बीच अपने छात्रों और नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है।

यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को जारी की गई एडवायजरी में कहा कि यूक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते वे भारतीय नागरिक, जिनका रुकना जरूरी न हो और सभी छात्र अस्थायी तौर पर लौटने की तैयारी कर लें।