स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संसद के मानसून सत्र में आज भी हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्षी दलों के हंगामा करने के आसार हैं। पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर लगातार दो दिन संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। आज भी संसद में पेगासस और किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। हालांकि, मंगलवार को राज्यसभा में कोरोना पर बहस हुई।