यूक्रेन संकट: सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक

author-image
New Update
यूक्रेन संकट: सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्वी यूक्रेन के दो शहरों-डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित करने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले को यूएन महासचिव एंटोनिया गुतेरस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया है। उन्होंने रूस के फैसले पर चिंता जताते हुए कहा कि यह यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता व संप्रभुता का भी हनन है। पुतिन के एलान के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। इसमें भारत की ओर से भी रूस के कदम को लेकर बयान दिया जाएगा।

यूएन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका-फ्रांस और उसके सहयोगी देशों की ओर से सोमवार को यूक्रेन संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। ताजा जानकारी के अनुसार, यह बैठक एक खुले सत्र वाली होगी।