स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया है। इसके कुछ ही देर बाद यूक्रेन की राजधानी कीव और खार्किव क्षेत्रों में बड़े धमाके हुए हैं। पूर्वी यूक्रेन पर रूस द्वारा बोले गए हमलों के वीडियो भी सामने आए हैं। दोनेत्स्क प्रांत के यूक्रेनी शहर मारियुपोल और रूस के बेलगोरोड ओब्लास्ट में भी विस्फोटों की जानकारी दी गई है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि पुतिन ने अभी-अभी यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर हमला शुरू किया है। यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं। यह आक्रामकता का युद्ध है। ऐसे में यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा।