स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने 26 हजार बर्खास्त शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर आसनसोल साउथ थाना के निकट विरोध प्रदर्शन किया। डीवाईएफआई नेता विक्टर आचार्य ने इस दौरान तीखा हमला करते हुए कहा कि यह ममता बनर्जी सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा है। जब शिक्षक शांतिपूर्वक अपनी मांग रखते हैं तो सरकार लाठीचार्ज और दमन का सहारा लेती है। आज हम इस तानाशाही के खिलाफ थाने के सामने खड़े हैं।
विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों पूर्व शिक्षक, छात्र और युवा शामिल हुए। सभी के हाथों में बैनर पर नारे लिखे थे- 26 हजार पर अन्याय नहीं सहेंगे। शिक्षा बचाओ, शिक्षकों को बहाल करो। ममता सरकार होश में आओ। प्रदर्शनकारियों ने शर्त रखी है कि उक्त शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए ताकि शिक्षा और संस्थानों पर कोई बड़ा असर न पड़े। साथ ही भविष्य में होने वाली सभी नियुक्तियां निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार से मुक्त होनी चाहिए। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई बंद करने की भी मांग की गई।