रूस के मिसाइल और मोर्टार बयां कर रहे हैं जंग की कहानी

author-image
New Update
रूस के मिसाइल और मोर्टार बयां कर रहे हैं जंग की कहानी

हमारे प्रतिनिधि, यूक्रेन: यूक्रेन की राजधानी कीव की सड़कों पर रूसी मिसाइलों और मोर्टार के अंश दिखाई दे रहे है। एएनएम न्यूज के पास मिसाइलों और मोर्टार से हुए भारी नुकसान के विशेष वीडियो हैं। यूक्रेन की सेना और अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। यूक्रेन सरकार के अधिकारियों ने उल्लेख किया कि रूसी सेना ने कीव में 15 से अधिक स्थानों पर गोलाबारी की है।