स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद सोमवार को बिहार का बजट पेश करेंगे। तारकिशोर प्रसाद दूसरी बार बजट पेश करेंगे। इस बार राज्य के बजट में शिक्षा, रोजगार और आधारभूत संरचना पर खासतौर से फोकस रहेगा। राज्य सरकार पूंजीगत व्यय पर विशेष तौर पर ध्यान देगी, जिसका प्रभाव स्पष्ट तौर पर नये वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर दिखेगा। केंद्र सरकार ने इस बार एक लाख करोड़ का ‘कैपेक्स’ फंड बनाया है।
इससे बिहार को केंद्रीय पुल से मिलने वाली राज्य शेयर की हिस्सेदारी के बराबर राशि यानी 10.56 प्रतिशत (करीब 11 हजार करोड़ रुपये) तक ब्याज मुक्त ऋण के तौर पर 50 वर्ष के लिए मिल जायेगी। इस राशि का उपयोग सिर्फ योजना या पूंजीगत व्यय में ही कर सकते हैं।