कुल्टी के श्री-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि

author-image
New Update
कुल्टी के श्री-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज: वर्ष 2021 में कोरोना संकट की पाबंदियों के कारण महाशिवरात्रि का पूर्व धूमधाम के साथ नहीं मनाया जा सका था। लेकिन इस बार धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। देश में महाशिवरात्रि बहुत ही हर्ष, उल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन माता पार्वती और शिव शंकर का विवाह हुआ था। इसलिए इस पूजा को हमारे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। मान्यता है की इस पूजा को करने से भोलेनाथ के साथ-साथ माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है। वही कुल्टी में भी महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों ने पूजा की। इंदिरा गांधी न्यू कालोनी श्री-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते दिखे श्रद्धालु। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि पूजा-अर्चना को लेकर किसी को भी कोई परेशानी न हो। मंदिर कमिटी की तरफ से तीसरी आंख से भी नज़र रखी जा रही है। शिव दर्शन मंदिर के साथ ही अन्य सभी मंदिरों में विशेष रुद्राभिषेक पूजन और शिव विवाह आयोजित किया गया।