स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रूस और यूक्रेन जंग के बीच भारतीयों छात्रों को सुरक्षित देश वापस ला जा रहा है। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान बहुत से छात्र अपने साथ पशुओं को लेकर भी आए हैं। कोई अपने साथ पालतू कुत्ता लेकर आया, तो कोई बिल्ली। यूक्रेन से वापस आए छात्र जाहिद ने कहा, मैं यूक्रेन से अपने दोस्त के कुत्ते को अपने साथ लाया हूं। बहुत से लोग जिनके पास कुत्ते थे, उन्होंने उन्हें यूक्रेन में छोड़ दिया, लेकिन मैं इस कुत्ते को अपने साथ वापस ले आया। गौतम नाम का एक अन्य छात्र अपने साथ एक बिल्ली लेकर भारत आया है। उसने कहा, ये बिल्ली मेरे साथ बीते 4 महीने से है। ये मेरे साथ बंकर में भी रही है। हम साथ में ही पोलैंड आए है। गौतम यूक्रेन की राजधानी कीव से आए हैं।