दो साल बाद ऑफिस लौटेंगे Google के कर्मचारी

author-image
New Update
दो साल बाद ऑफिस लौटेंगे Google के कर्मचारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तकनीकी क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी Google ने अब वर्क फ्रॉम से वर्क फ्रॉम ऑफिस की ओर लौटना शुरू कर दिया है। कंपनी ने 4 अप्रैल से अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस आकर काम करने का निर्देश जारी किया है। Google के वाइस प्रेसिडेंट जॉन केसी ने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में कहा है कि पिछले दो साल काफी लंबे और चुनौती भरे रहे। सुरक्षा कारणों को देखते हुए हमारे अधिकतर कर्मचारी घर से ही काम करते रहे। अब कोरोना संक्रमण की दर भी कम हो गई है और सुरक्षा उपायों को भी पुख्‍ता कर लिया गया है। लिहाजा अमेरिका के Bay Area सहित तमाम लोकेशन पर स्थित Google के कर्मचारी अब ऑफिस आकर काम करेंगे।