स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से करीब 78 किलोमीटर दूर पातालकोट नामक स्थान है, जिसे लोग पाताल लोक के नाम से जानते है। ये स्थान धरातल से 3000 किलोमीटर नीचे बसा है। पातालकोट में बारह गांव हैं, जो सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसे हैं। यहां गोंड और भारिया जनजाति के लोग रहते हैं। इन गांवों में से 3 गांव तो ऐसे हैं, जहां सूरज की रोशनी कभी नहीं पहुंचती। इस कारण वहां हमेशा शाम जैसा नजारादेखने को मिलता है।